छत्तीसगढ़दुर्ग

चुनाव को लेकर अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी,,राजनाथ सिंह, भूपेश सरकार पर जमकर साधा निशाना, कहा- कुछ दिनों में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा

दुर्ग : विधानसभा चुनाव को लेकर अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, महज 6 दिन शेष बचे हैं चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों के विस्तार प्रचारक छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं इस कड़ी में आज बीजेपी के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मुख्यमंत्री के गृह जिला पाटन विधानसभा पहुंचे, बीजेपी के विजय संकल्प महारैली में आमसभा को संबोधित किया और आम जनता से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को भारी मतों से जीतने की अपील की।

दुर्ग जिले का हाई प्रोफाइल सीट पाटन विधानसभा अब फिर एक बार सुर्खियों में हैं, क्योंकि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पाटन विधानसभा पहुंचे थे, आपको बता दे की पाटन विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल यानी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भतीजे मैदान में है,वही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाटन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाँच सालों से महादेव एप के जरिए सट्टा का धंधा चल रहा है। लगता है, महादेव जी ने तय कर लिया है कि इस भ्रष्ट सरकार को यहाँ से जाना चाहिए और भारतीय जनता पार्टी की साफ-सुथरी सरकार आनी चाहिए। यहाँ जो घोटाले हुए हैं, उसकी जाँच हो रही है। कुछ दिनों में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। चाहे छत्तीसगढ़ का भ्रष्टाचारी हो, चाहे देश में कहीं का भी भ्रष्टाचारी हो, आरोप सिद्ध होने पर भाजपा की सरकार उसे माफ नहीं करेगी, उसे जेल की सलाखों के पीछे डाला जाएगा।

उन्होंने कहा कि 25 साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया था। छत्तीसगढ़ आदिवासी बहुल क्षेत्र है। 15 वर्षों तक यहाँ भाजपा की सरकार रही है। डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है। लेकिन 2018 में कांग्रेस की सरकार आई और उसके बाद प्रदेश की जनता ने देखा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई। अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। अनेक गरीब परिवार की बेटियाँ गायब हो गईं।

उन्होंने कहा कि ऐसे अनेक मुद्दे हैं, जिनके मद्देनजर छत्तीसगढ़ की सत्ता से कांग्रेस को खदेड़ देने की जरूरत है। मानव तस्करी के साथ-साथ नशे का कारोबार भी यहाँ तेजी से बढ़ा है। आम छत्तीसगढ़िया आज हर तरफ खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक सम्पदा की कोई कमी नहीं है। यहाँ के लोग परिश्रमी हैं लेकिन यहाँ उद्योग धंधे नहीं हैं, कारोबार पनप नहीं रहा है। एक ऐसी स्थिति प्रदेश में निर्मित हो गई है कि मजबूरी में यहा के लोगों को कमाने-खाने के लिए पलायन करना पड़ता है। राजनाथ सिंह ने कहा कि अटलजी ने छत्तीसगढ़ के लिए जो सपना संजोया था, वही सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद यहाँ से भाजपा की सरकार चली गई और इस कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया छत्तीसगढ़ बनाने का सपना साकार नहीं हो पाया।

उन्होंने ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने एक भी काम ऐसा नहीं किया है कि जनता उन्हें दुबारा चुने। यदि इनका रिपोर्ट कार्ड देखें तो निष्कर्ष जीरो बटा सन्नाटा ही होगा। न अच्छी सरकार कांग्रेस दे पाई, न विकास के काम भूपेश सरकार ने किए, फिर भी कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम ही हीरो हैं। रोजगार का जहाँ तक प्रश्न है, पीएससी में घोटाला करके युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम भूपेश सरकार ने किया। कांग्रेस नेताओं और बड़े अफसरों के बेटे-बेटियों रिश्तेदारों की भर्ती करके कांग्रेस सरकार ने धोखा किया। भाजपा की सरकार आने के बाद पीएससी भर्ती की गड़बड़ियों की भी जाँच कराई जाएगी और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विजय बघेल को जीत देंगे तो फिर एक बार पाटन की धरती में पहुंचकर आप लोगों से मुलाकात करूंगा।

वहीं पाटन विधानसभा प्रत्याशी और सांसद विजय बघेल ने कहा कि राजनाथ सिंह जब भी आए हैं हमारे लिए स्वभाव की बात है क्योंकि जब वह आते हैं हम चुनाव जीत जाते हैं और हिम्मत और ताकत हमें देकर गए हैं, राजनाथ सिंह जब राष्ट्रीय अध्यक्ष थे 2003 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी, जब 2008 में मेरे चुनाव में पाटन आए थे तभी भी बहुमत से विजय हुआ था,2019 में वैशाली नगर विधानसभा चुनाव में आए थे उसे समय भी बीजेपी की प्रत्याशी की जीत हुई थी, आज आए हैं विजय जरूर होगी मेरी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button