निषाद समाज के क्षेत्रीय कमेटी की वार्षिक बैठक में लिये गये अहम फैसले
महासमुंद। शनिवार को ग्राम भुरका में 12 पाली निषाद समाज क्षेत्रीय कमेटी का वार्षिक बैठक हुवा, जिसमे मुख्य अतिथि ढेलु राम निषाद तथा अध्यक्षता राजेन्द्र निषाद ने किया । इस दौरान अपने संबोधन में ढेलु राम निषाद ने कि मुझे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिति बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिससे मैं अपने आप मे गर्व महसूस कर रहा हु।
वही भुरका के माता बहने श्रीमति सगुना बाई, रूखमणी बाई लीला बाई तनुजा, सुमन, कुमारी, कुमारी, राधिका, घसनिन, ललिता, कुमारी तेजेस्वरी, गोगेस्वरी विभा मनीषा, घनेस्वरी, ईष्वरी रामेस्वरी, निषाद के द्वारा फूल गुलदस्ता से स्वागत किया गया।
इस बैठक में ह्रदय राम निषाद अध्य्क्ष 12 पाली उपाध्यक्ष उमेद कुमार निषाद, सचिव भोला राम निषाद, नारायण निषाद, टीजकुमार निषाद, मिलान भोजराम, मन्नू,विस्नु घना, केजुराम,भुखन, जोहान,लखन, गुगुनीत, बसन्त राम निषाद प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस बैठक में 12 पाली का चुनाव भी किया गया जिसमें भोला राम निषाद को सर्व सम्मति से छेत्रिय अध्यक्ष बनाया गया ग्राम चिगरोद बम्हनी में स्वेत गंगा में बने राम जानकी मंदिर में बीच मे नाला होने के कारण आने जाने में बहुत तकलीफ होती है इस छोटा पुल बनाने का निर्णय लिया गया है। समाजिक चन्दा करके जिसकी लागत लगभग 3 लाख 50 हजार है।
सांसद विधायक से समाज जन कई बार आवेदन दे चुके है। फिर भी किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया, इस कारण समाजिक चन्दा करके पुल बनाने का निर्णय लिया गया। वहीं 12 पालि के सभी समाजिक जन को ढेलू निषाद ने इस नेक कार्य के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।