प्रथम प्रयास में गांव का लड़का रंजीत बना असिस्टेंट प्रोफेसर
आरंग। चरौदा के रंजीतमणी परमार का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के लिये होने पर उनके परिवार वालों के साथ साथ पूरे आसपास के क्षेत्रों के लोग फुले नहीं समा रहे हैं।
वहीं शुभचिन्तको द्वारा बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है, उनके पढ़ाने वाले चरौदा स्कूल के शिक्षक महेंद्र पटेल ने बताया कि लड़का शुरू से ही बहुत मेहनती था, अपने पढ़ाई पर काफी ध्यान देता था, जिसके परिणाम स्वरूप आज उनके ये फल मिला।
उल्लेखनीय है कि रंजीतमणी ने 2019 में एमएससी(गणित)एंव, cg set 2019-20 उतीर्ण करने के पश्चात अपने प्रथम प्रयास में cgpsc असिस्टेन्ट प्रोफेसर 2019-21 में सफलता प्राप्त किया है। वहीं इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता ,अपने गुरुजन एवं हॉस्टल एवं कॉलेज के सीनियर एवं कॉलेज की मित्रों को दिया वे रायपुर के विज्ञान महाविद्यालय में उमादास मुखर्जी छात्रावास क्र.3 में थे।