आरंग क्षेत्र में नया स्कुल भवन के लोकार्पण के बाद भी यहाँ के बच्चे जर्जर भवन में बैठने को मजबूर…
आरंग । आरंग क्षेत्र के ग्राम तुलसी में संचालित हाईस्कूल के नए भवन का लोकार्पण होने के बाद भी नये हाई स्कूल भवन तुलसी में कक्षा नहीं लगाने की शिकायत मिल रही है। शिकायत के बाद मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर को नये हाईस्कूल भवन में स्कूल लगाने व विद्यार्थियों की समस्या को तत्काल दूर करने के निर्देश फरवरी के अंतिम सप्ताह में दिया था।
लेकिन एक पखवाड़ा के बाद भी समस्या जस का तस बना हुआ है ।यह समस्या दूर नहीं हुई है। अभी भी हाईस्कूल तुलसी के बच्चे वहीं पुराने जर्जर हो चुके भवन में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं, जहाँ न तो पंखे की सुविधा है न ही लाइट की सुविधा है।
जिसके कारण बच्चे इतनी गर्मी में पसीने से तरबतर हो जा रहे हैं एवं जिसके कारण उनके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ा रहा है। जिनके कारण यहाँ के विद्यार्थी और शिक्षक बहुत परेशान हैं। आज भी नया भवन में स्कूल शिफ्ट नहीं हुआ है। PWD के अधिकारी ने बताया कि भवन की चाबी दी जा चुकी । ऐसे में सवाल उठता है ऐसा कौन सख्स है जो स्कुल को नए भवन में शिफ्ट नही होने दे रहा है और क्यों नही होने दे रहा है।