राज्यपाल अनुसुइया उइके पहुची नवागांव मंदिर ,पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियो के सुख समृद्धि की कामना
आरंग। प्रदेश के राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके आज आरंग रायपुर मुख्य मार्ग में स्थित ग्राम नवागांव के प्राचीन राजराजेश्वरी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए के लिए पहुची तथा प्रदेशवासियो के सुख समृद्धि की कामना की।
आज महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।इस प्राचीन मंदिर में बाबा विश्वनाथ की विशाल शिवलिंग भक्तों के लिए श्रद्धा और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।यहां माँ अम्बिका भी विराजमान है ।भैरोबाबा की भव्य प्रतिमा से साथ साथ नरसिंग नाथ और दस महाविद्या के दर्शन भक्तों को यहां मिलता है।
यहां 21 चक्रों में 1000 स्फाटिक शिवलिंगों से बना विशाल शिवलिंग के भी दर्शन भक्तों को मिलता है।अभी 26 फरवरी को द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना- प्राणप्रतिष्ठा भी इस मंदिर में की गई है। महाशिवरात्रि के अवसर पर इनके दर्शनो के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है।भोले बाबा के जयकारे और मंदिर के घण्टियों की सुमधुर आवाज से पूरा भक्तिमय हो गया।
मंदिर समिति की और से मंदिर के प्रमुख दाऊ बालमुकुंद अग्रवाल तथा राम लखन अग्रवाल द्वारा राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके को श्रीयंत्र और 14 मुखी रुद्राक्ष की माला भेट कर उनका अभिनन्दन किया गया।