कोंडागांव. नारायणपुर-कोंडागांव जिला के सरहदी जंगल में मुठभेड़ हुई है। क्रॉस फायरिंग में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बस्तर आईजी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि बीती देर रात मर्दापाल थाना क्षेत्र के नारायणपुर और कोंडागांव जिला के सरहदी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। ताबड़तोड़ फायरिंग में जवानों ने नक्सलियों को मुहंतोड़ जवाब दिया है।
वहीं आज सुबह कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। फिलहाल जवानों की टीम ने नक्सलियों के शव बरामद नहीं किया है। जिसके चलते अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने नक्सलियों को ढेर किया गया है।
बता दें कि जवानों की एक टीम सर्चिंग के लिए निकली थी, इस दौरान जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ को लेकर पुलिस जल्द ही मीडिया को बयान देगी।