Indian Railways: जानिए कब से शुरू होगा ट्रेनों का सामान्य परिचालन
नई दिल्ली । कोरोना प्रकोप के साथ ही लागू देशव्यापी लाकडाउन के बाद ट्रेनों का संचालन ठप कर दिया गया था। जरूरत के हिसाब से समय-समय पर कुछ ट्रेनें विशेष तौर पर अवश्य चलाई गई हैं, लेकिन ट्रेनों का संचालन सामान्य होने में अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस बारे में बताया कि ट्रेनों का संचालन सामान्य करने का फैसला गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद ही लिया जा सकेगा। कोरोना की आपदा के बाद वैसे भी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की गाइड लाइन लागू है।
कोरोना वैक्सीन लेने वालों के सैंपल से नए वायरस का करेंगे जांच शुरू अभी 75 फीसद एक्सप्रेस व मेल ट्रेनें चल रही देश में फिलहाल मांग आधारित ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा है, जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा।
चलाई जा रही ट्रेनों में ज्यादातर एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों को शामिल किया गया है। मंत्रालय का कहना है कि कुल 75 फीसद एक्सप्रेस व मेल ट्रेनें चला दी गई है, जबकि लोकल और उपनगरीय ट्रेनों का संचालन शत प्रतिशत कर दिया गया है। लेकिन चल रही ट्रेनों की संख्या कुल ट्रेनों के मुकाबले अब भी बहुत कम है।