लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने जागरूकता रथ को दिखायी हरी झंडी
रायपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई जिसमे जल जीवन मिशन एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत संचालित समस्त पेयजल स्त्रोतों के जल नमूना का गुणवत्ता फील्ड टेस्टिंग किट (एफ.टी.के.) द्वारा परीक्षण करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा अहिवारा में विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। इस प्रयोगशाला में केमिस्ट परिमल दत्ता एवं कर्मचारियों द्वारा विकासखण्ड धमधा के सभी पंचायतों से आये प्रशिक्षणार्थी को एफ.टी.के. द्वारा जल परीक्षण की विधि विस्तार से बताया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दुर्ग के सहायक अभियंता एफ.सी. बोरकर एवं उपअभियंता विशाल गेडाम द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया।
आपको बता दे कि राज्य सरकार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी घरों में पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराने की दिशा में हरसंभव कार्य कर रही हैं।