छत्तीसगढ़

गुरु सौरभ साहेब ने बाना में पांच दिवसीय गुरुगद्दी स्थापना की दिव्य दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

आरंग। ग्राम बाना ब्लॉक आरंग मे पहली बार परमपूज्य गुरु घासीदास बाबाजी के सम्मान में पांच दिवसीय गुरुगद्दी स्थापना का कार्यक्रम रखा गया है।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भण्डारपूरी धाम राजवाड़ा से राजागुरू धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब व गुरुमाता प्रवीण माता के सबसे छोटे लाडले पुत्र सुंदर स्वरूप प्यारी मुस्कान व अपने अनोखे अंदाज से समाज में जाने जानेवाले आकर्षक वक्तित्वा के धनी युवा ह्रदय सम्राट युवराजगुरु धर्मगुरु गुरु सौरभ साहेब प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अखिल भारतीय सतनाम सेना के करकमलों से दिव्य ज्योति कलश जलाकर गुरुगद्दी का स्थापना कर शुभारंभ किया।

तत्पश्चात उपस्थित मानव समाज को दिव्यदर्शन एवं गुरुवाणी देते हुए कहा कि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के गुरुगद्दी की विशेषता, सतनाम धर्म के प्रतीक चिन्ह स्वेत खाम के आध्यात्मिक ज्ञान व सात वचन को बताए समाज को वचन वध कराते हुए मोक्ष मुक्ति का मार्ग बताया जिससे उपस्थित मानव समाज श्रवण कर अत्यधिक खुश हुए।

जिसमे अखिल भारतीय सतनाम सेना के पदाधिकारीगण सदस्यगण ब्रिजेश सतनामी,सुरेश सतनामी, सोनू सतनामी, जगदेव सतनामी संदीप सतनामी, भागवत सतनामी ,यशवंत सतनामी व ग्राम बना से युवा टीम जय सतनाम युवा एकता संगठन एवं समस्त सतनामी समाज ग्राम बाना से शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।

  • उपरोक्त जानकारी गुरु सेवक – बादल भारद्वाज प्रदेश मिडिया प्रभारी अखिल भारतीय सतनाम सेना छत्तीसगढ़ के माध्यम से दी गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button