छत्तीसगढ़

एमएलए ट्राॅफी क्रिकेट प्रतियोगिता में कुम्हली इलेवन की खिताबी जीत

महासमुंद। रात्रिकालीन एमएलए ट्राॅफी क्रिकेट प्रतियोगिता में कुम्हली इलेवन की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया, जबकि रायपुर की फाइन स्टार टीम उपविजेता रही। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने विजेता टीम को दो लाख रूपए व शील्ड तथा उपविजेता टीम को एक लाख रूपए व शील्ड प्रदान किया।

शहर के हाईस्कूल के मैदान में पांच दिवसीय रात्रिकालीन एमएलए ट्राॅफी क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मैच बुधवार की रात खेला गया।

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर मौजूद रहे। फायनल मैच कुम्हली इलेवन और फाइन स्टार रायपुर के बीच खेला गया। फाइन स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 78 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुम्हली इलेवन की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए छह ओवर के भीतर ही लक्ष्य को हासिल कर खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।

इस आयोजन की खासियत यह रही थी कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत संसदीय सचिव व युवा विधायक स्वयं आकर मैच खेलकर युवाओं को खेल और फिटनेस के प्रति प्रेरित करते नजर आए। लम्बे समय के बाद महासमुन्द शहर में इस प्रकार का बड़ा आयोजन किया गया जिसमें पांचों दिन मैदान दर्शकों से खचा खचा भरा रहा। समापन में प्रमुख रूप से कांग्रेस के शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, नगरपालिका की नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, सोमेश दवे, व्यंकटेश चंद्राकर आदि मौजूद थे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के संरक्षक बबलू हरपाल, आयोजन समिति के विकास अवसर ,श्रेयांश शर्मा, सन्नी शहबाज खान, कान्हा चंद्राकर, प्रियेश बोकड़े, हिमांशु तिवारी, श्रीकेश गुप्ता, किशन दीवान, हिमांशु साहू, ओमू साहू, राहुल पटेल का सराहनीय योगदान रहा। पूरे मैच का आँखों देखा हाल सुनाने के लिए भोपाल से प्रसिद्व कमेंटेटर अरुण वर्मा व् स्थानीय स्तर पर शिराज बख्श और इमरान खान की भूमिका सराहनीय रही।

दिग्गज खिलाड़ियों का होगा सम्मान

कार्यक्रम के संरक्षक बबलू हरपाल ने कहा कि पूर्व में जिस प्रकार महासमुन्द में वाॅलीबाल और कबड्डी की प्रतियोगिता आयोजित की जाती थी उसे फिर से संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर के सहयोग से पुनः आयोजित किया जाएगा।

इसमें पुराने खिलाड़ियों का सहयोग लिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जिस प्रकार क्रिकेट के पुराने दिग्गजों को याद कर सम्मानित किया गया है उसी प्रकार अन्य खेलों में महासमुन्द का नाम रोशन करने वाले पुराने खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button