कोरोना जागरूकता एवं फिट इंडिया फिट इंडिया के तहत छटेरा में तीन दिवसीय शिविर
आरंग। शनिवार को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ रायपुर द्वारा करोना जागरूकता एवं फिट इंडिया फिट इंडिया के तहत तीन दिवसीय रोवर रेंजर एवं वरिष्ठ स्काउट गाइड हाइक का शुभारंभ शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छटेरा विकासखंड आरंग में ग्रेट कैम्प फायर मुख्य अतिथि सुरेश शुक्ला जिला मुख्य आयुक्त जिला संघ रायपुर एवं ग्राम पंचायत छटेरा के सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार चंद्राकर, जनपद सदस्य रविंद्र कुमार चंद्राकर, जिला सचिव मृत्युंजय शुक्ला, वरिष्ठ स्काउटर गोपाल राम वर्मा , जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती अभिलाषा शुक्ला जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुश्री शाहिना परवीन विकासखंड सचिव धरसींवा मुकेश बोरकर विकासखंड सचिव अभनपुर दीपक ध्रुवंशी, विकासखंड सचिव आरंग रोहित कुमार वर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
शिविर के शिविर संचालक मनोज कुमार वर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सुश्री शाहिना प्रवीण ने सभी अतिथियों का मुख्य गेट में आदिवासी कबीले के परंपरा के अनुसार स्वागत कर शिविर ज्वाल स्थल एवं मुख्य अतिथि के अनुमति से शिविर ज्वाल का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
उसके पश्चात राज्य गीत अरपा पैरी के धार से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम की पहली कड़ी में शिविर संचालक द्वारा अतिथियों का स्वागत भाषण एवं शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
गया उसके पश्चात रेंजर विभाग द्वारा करमा नृत्य प्रस्तुत किया गया। एवं ग्राम के सरपंच द्वारा बच्चों को आशीर्वाद दिया गया पुनः रोवर विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करण दिया गया उसके पश्चात जनपद सदस्य द्वारा सभी बच्चों को शुभ नागरिक बनने की प्रेरणा दिया गया उद्बोधन के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा सभी का जिला संघ द्वारा अभिनंदन स्वागत एवं बच्चों को स्काउटिंग को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी है ।
जिला संघ द्वारा सरपंच एवं जनपद सदस्य तथा अन्य अतिथियों को जिला संघ द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया अशोक नारायण बंजारा जिला आयुक्त स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर के नेतृत्व में किया जा रहा है इस सफल आयोजन के लिए सत्यनारायण शर्मा अध्यक्ष राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स नई दिल्ली एवं वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने बधाई दी।