Breaking : राजधानी में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर प्रशासन सख्त, कलेक्टर ने जिले में टीम तैयार कर दी जिम्मेदारी
रायपुर। कलेक्टर डॉ. एस.भारतीदासन ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए टीम तैयार की है। उन्होंने नगर निगम रायपुर और बीरगांव के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी है।
रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोनों और बीरगांव क्षेत्र में अनिवार्य रूप से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने कहा है। जारी आदेश के अनुसार निगम के 10 जोन में 36 इंसिडेंट अधिकारी के नेतृत्व में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी।
कलेक्टर ने कोरोना वायरस की रोकथाम, नियंत्रण एवं किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए और कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों के होम आइसोलेशन की संपूर्ण दायित्व एनआर साहू अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रायपुर को सौंपा है।
कोरोना पॉजिटिव मरीज की जानकारी प्राप्त होने के बाद यथाशीघ्र और किसी भी दशा में 6 घंटे के भीतर कांटेक्ट ट्रेसिंग कर हाई रिस्क व्यक्तियों की जांच के लिए सैंपल लेने कहा गया है।
पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों का प्रतिदिन सैंपल यथाशीघ्र और अधिकतम 24 घंटे के भीतर अनिवार्य रूप से लेने कहा गया है। आदेश की कॉपी देखने क्लिक करें-