सरपंच संघ के बैठक में विभिन्न मुद्दों पर बनी सहमति
बलौदाबाजार। सरपंच संघ का बैठक कामता चितावर में रखा गया जिसमें निम्न विषयों पर चर्चा हुआ सबसे पहले गांव में हो रही राजनीति करण पंच एवं उप सरपंच द्वारा सरपंच को गिराने की धमकी देते हुए मनोबल को गिराना, विकास कार्यों में ग्राम पंचायत को स्वतंत्र अधिकार प्रदान हो की योजना में निर्माण कार्यों के लिए सामग्री एवं हेतु 40% की राशि अग्रिम भुगतान जनपद अनावश्यक रूप से हो रही राजनीति को समय आने पर मुंहतोड़ जवाब देना, सरपंच ग्राम पंचायत को प्रशासनिक भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए विकास हेतु विकास कार्यों राशि सीधा पंचायत के खाते में भी जाने की व्यवस्था की जाए, अगर कोई भी सरपंच को अविश्वास लगाता है।
तो इसमें सरपंच सघं एक होकर सहयोग करेगा एवं गांव का पंच उप सरपंच ग्रामीण एवं सरपंच गांव में विकास कार्य में हमेशा सहयोग प्रदान करें , सरपंच संघ विशेष रुप से बैठक मे उपस्थिति सरपंच संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर सिह वर्मा, उपाध्यक्ष जीतराम वर्मा, सरपंच संघ सचिव भागीरथी वर्मा, कोषाध्यक्ष सविता वर्मा, सह सचिव गोविंद वर्मा, मीडिया प्रभारी श्रीमती बेदिन रामकुमार साहू, सह सचिव कार्यकारणी सदस्य प्रेमीन देवांगन एवं कार्यकारिणी सरपंच गण उपस्थित रहे।