छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति का प्रांतीय अधिवेषन एवं सम्मान समारोह 21 मार्च को संपन्न

रायपुर। प्रांतीय छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति रायपुर का प्रांतीय अधिवेषन एवं सम्मान समारोह दिनांक 21 मार्च 2021 को सांस्कृतिक भवन, गुरू घासीदास कालोनी न्यूराजेन्द्र नगर रायपुर में संपन्न हुआ। प्रांताध्यक्ष डाॅ. जे.आर. सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम डाॅ. षिव कुमार डहरिया, मंत्री नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. केषरीलाल वर्मा कुलपति पंडित रविषंकर विष्वविद्यालय रहे। विषिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ. विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर, केपी खंडे अध्यक्ष गुरू घासीदास साहित्य संस्कृति अकादमी रायपुर, शकुन डहरिया अध्यक्ष राजश्री सदभावना समिति रायपुर, डाॅ. परदेषी राम वर्मा साहित्यकार उपस्थित थे।
आपको बता दे कि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ी भाषा ‘‘ छत्तीसगढ के पाठषाला मन मा छत्तीसगढी भाखा के पाठ्यक्रम अउ किताब के स्वरूप ‘‘ में सभी विद्यवान वक्ताओं ने एक स्वर से प्राथमिक पाठषाला, मीडिल, हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल में छत्तीसगढी भाखा को अनिवार्य रूप से पढाये जाने हेतु माननीय मंत्री ने अपने उदबोधन में शासन को अवगत कराने कहा और इस प्रकार के कार्यक्रम हेतु सभी को बधाई दी । माननीय मंत्री ने विभिन्न लेखकों द्वारा श्री किषन टंडन क्रांति के 3 पुस्तकों का विमोचन एवं राजेष चैहान के 1 पुस्तक का विमोचन किया। सभी सम्मानित होने वाले साहित्यकारो को सम्मानित किया व बधाई शुभकामनाएं दी । साहित्यकारों को आष्वासन दिया कि जिस लेखको की पुस्तक प्रकाषित नहीं हो रहा है उसके लिये अनुदान देने का प्रयास करेंगे। डाॅ. केसरी लाल वर्मा कार्यक्रम अध्यक्ष ने सफल आयोजन के लिये बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए मुझे आत्मीय शांति मिलती है व अपने पन का पारिवारिक बोध होता है। डाॅ0 परदेषी राम वर्मा ने छत्तीसगढ़ी की दषा , दिषा एवं पाठ्यक्रम के स्वरूप के संबंध में सारगर्भिक उद्बोधन दिया व शासन को इस पर विचार करने हेतु भी सलाह दिया। डाॅ. विनय कुमार पाठक ने भी पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने हेतु सामूहिक प्रयास करने हेतु बल दिया व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये बधाई दी । श्रीमती शकुन डहरिया ने ठेठ छत्तीसगढ़ी मे ठेठरी, खुरमी, संस्कार, संस्कृति की बात रखकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य वक्ता श्री बिहारी लाल साहू, डाॅ. अनिल भतपहरी , डाॅ. सुधीर शर्मा, डाॅ. पीसी लाल यादव, डाॅ. सरला शर्मा, डाॅ. अरूण निगम थे। अधिवेषन में सम्मान समारोह का आयोजन स्व. हरिठाकुर सम्मान डाॅ. विनय कुमार पाठक, स्व. श्री सुषील यदु सम्मान डाॅ. सुखदेव राम साहू, स्व. श्री केयूरभूषण सम्मान दुर्गा प्रसाद पारकर, स्व. डाॅ. बल्देव साव सम्मान डाॅ. बिहारी लाल साहू एवं श्री डुमर लाल धु्रव,, स्व. लक्ष्मण मस्तूरिहा सम्मान किशन टंडन, क्रांति, स्व. राकेष सोनी सम्मान करण खान फिल्म कलाकार, अमीर पति फिल्म निदेषक, स्व. मिथलेष साहू सम्मान आत्मा राम कोसा को नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डाॅ. षिव कुमार डहरिया के करकमलों से प्रदत्त किया गया। अधिवेषन में साहित्यकारों के पुस्तक का विमोचन किया एवं कवि सम्मेलन में 20 से अधिक कवियों ने कविता का पाठ किया। कार्यक्रम में ठेठरी, खुरमी, कलिंदर खाकर आनंद लिये। पूरा आयोजन छत्तीसगढी को समर्पित था। छत्तीसगढ के सभी जिलों से 200 से अधिक साहित्यकारों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button