छत्तीसगढ़ में लाल गुलाल का तिलक लगाकर मनाया फाल्गुन त्योहार
रायपुर। होली का त्योहार भले ही 29 मार्च को मनाया जाएगा, लेकिन इसकी धूम अभी से शुरू हो गई है। होली की मस्ती और रंगों से किसी का भी दिल नहीं भरता। जिला सहकारी बैंक रायपुर के वुमेंस क्लब ने गुरूवार को ही होली का जश्न मनाया।
सब सखियां लाल परिधान में सज-धजकर आईं, एक-दूसरे के चेहरे पर लाल गुलाल लगाकर होली के पर्व का आगाज किया। मस्ती में अबीर लगे हाथों से गालों को रंगा। गुझिया, मिर्ची भजिया, लौंग लता, ढोकला और लस्सी आदि का लुत्फ उठाने के साथ नाच-गाने के साथ भरपूर मस्ती की।
सखी सहेली क्लब की अध्यक्ष सुनीता शर्मा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए इस साल बहुत ही छोटे स्वरूप में होली मिलन का आयोजन रखा गया है। जल संवर्धन के साथ इस साल भी कोरोना से सुरक्षा भी जरूरी है। त्योहार में घर के बने हुए पकवान ही खाएं, सुरक्षा सावधानी के साथ होली मनाएं। सहेलियों को मिले मजेदार टाइटिल से माहौल खुशनुमा हो गया।