राजधानी के निजी स्कूलों को मानना होगा जनरल प्रमोशन का आदेश : मंत्री चौबे
रायपुर। राज्य सरकार के जनरल प्रमोशन को लेकर जारी आदेश का निजी स्कूलों द्वारा विरोध करने पर प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मंत्री चौबे ने कहा कि सरकार के आदेश को सभी स्कूलों को मानना ही होगा। उन्होंने कहा कि अगर इस आदेश से किसी को समस्या हो रही है तो वह अपनी बात रख सकते है।
ज्ञात हो कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने फिर रफ्तार पकड़ ली है, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने सुरक्षा की दृष्टि से प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलेजों व आंगनबाड़ी केन्द्रों को अगले आदेश तक बंद रखने का फरमान जारी किया है।
इस आदेश के साथ सरकार ने स्कूल की बोर्ड परीक्षा की कक्षाओं को छोडक़र अन्य सभी कक्षाओं के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का भी आदेश दिया है। लेकिन इस आदेश का निजी स्कूलों ने विरोध किया है। निजी स्कूल एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि बिना फीस के जनरल प्रमोशन नहीं दिया जायेगा।