BREAKING : दुर्ग में कोरोना का भयावह रूप, एक ही परिवार के 4 लोगों की छींन ली जिंदगी
दुर्ग : प्रदेश में कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे है। इस संक्रमण से दुर्ग जिले सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।
जिले के भिलाई शहर ममें 9 दिन के भीतर एक ही परिवार के 4 लोगों ने दम तोड़ दिया है। वहीं परिवार की एक महिला और दो छोटे बच्चे कोरोना से संक्रमित है।
जानकारी के मुताबिक भिलाई के सेक्टर-4 में रहने वाले का हरेंद्र सिंह रावत पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित हो गया था। इस बीमारी के चलते 16 मार्च को उनकी मौत हो गई थी। महज 4 दिन बाद उनके बेटे मनोज सिंह रावत की संक्रमण के चलते मौत हो गई। हरेंद्र सिंह रावत की पत्नी और मनोज रावत की मां कौशल्या रावत की तबीयत भी इस दौरान बिगड़ गयी, उनकी मौत कल सुबह हो गयी और फिर दोपहर बाद हरेंद्र सिंह रावत के छोटे बेटे 44 साल के मनीष की भी मौत हो गयी। फिलहाल दिवंगत हरेंद्र रावत की बहू और उनका दो पोता कोरोना संक्रमित है, जिनका इलाज चल रहा है। इस तरह के पूरा परिवार महज नौ दिन के भीतर ख़त्म हो गया।

बता दें कि इन दिनों पुरे प्रदेश के अलग अलग जिलों से मरीज सामने आ रहे है। गुरुवार छत्तीसगढ़ में 2419 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 594 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 14 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4026 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
आज 3419 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 32 हजार 113 संक्रमित हो गई है। वहीं अब तक 3 लाख 14 हजार 769 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 13318 हो गई है।
जिलेवार मरीजों की संख्या
दुर्ग- 913, राजनांदगांव- 163 , बालोद- 60 , बेमेतरा- 116, कवर्धा- 18, रायपुर- 550, धमतरी- 41, बलौदाबाजार- 24, महासमुंद- 45, गरियाबंद- 27, बिलासपुर- 114, रायगढ़- 26, कोरबा- 53, जांजगीर- 11, मुंगेली- 7, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 4, सरगुजा- 64, कोरिया- 44, सूरजपुर- 33, बलरामपुर- 7, जशपुर- 38, बस्तर- 25, कोंडागांव- 13, दंतेवाड़ा- 2, सुकमा- 4, कांकेर- 14, नारायणपुर- 0, बीजापुर- 3