छत्तीसगढ़ में डायरिया की शिकायत पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
धमतरी। कोरोना की दहशत के बीच से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। विवेकानंद वार्ड स्थित अटल आवास डायरिया फैल गया है। बताया गया कि 15 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत थी।
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची,जहां तीन लोगों की हालत ज्यादा खराब है,जिन्हें शासकीय अस्पताल इलाज के लिए भेजा,वही बाकी का इलाज उनके घर पर चल रहा है।
बताया जा रहा है कि अटल आवास के लोगों की तबियत खराब होने की मुख्य वजह सुलभ शौचालय का दूषित पानी है,जो लीकेज पाइपलाइन के जरिये लोगों के घर तक पहुंच गया।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.तुर्रे ने बताया कि अटल आवास में तीन लोगों की तबियत खराब हुई है। कुछ अन्य लोगों को भी शिकायत है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपचार कर रही है। तीन लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है,स्थिति सामान्य है।