अब नारायणपुर के इस फूड पार्क में 500 से अधिक स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
रायपुर। प्रदेश की भूपेश सरकार ने राज्य के सभी विकासखंडों में औद्योगिक फूड पार्क की स्थापना की प्रक्रिया शुरू की है। इससे जहां स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।
नारायणपुर जिले के कनेरा में करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से फूड पार्क की स्थापना की जा रही है। वहां 500 से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। अबूझमाड़ जैसे पिछड़े क्षेत्रों में औद्योगिक फूड पार्क की स्थापना क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, नारायणपुर को 25 एकड़ शासकीय भूमि का अग्रिम आधिपत्य सौंप दिया है। इसके बाद जिला उद्योग विभाग द्वारा राज्य उद्योग कार्यालय से समन्वय कर औद्यौगिक विकास की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।