छत्तीसगढ़
BREAKING : छत्तीसगढ़ के जिले में आज से सभी सप्ताहिक दुकानें रहेंंगी बंद, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बलौदाबाजार। जिले में कोरोना के बढ़ते हालातों को देखते हुए आज से सभी साप्ताहिक बाजार बंद करने का फैसला लिया गया है। सभी दुकानें रात 9 बजे तक ही खुली रहेंगी। बालौदाबाजार कलेक्टर ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
इससे पहले राजधानी रायपुर के लिए भी बड़ा फैसला लिया गया है। शाम 6 बजे के बाद रायपुर के बाजार नहीं खुलेंगे । बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन सख्ती बढ़ाने वाला है। राजधानी रायपुर में दुकानें सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी।
फिलहाल इस संबंध में कोई आधिकारिक आदेश नहीं आया है। लेकिन आगामी एक घंटे में स्थिति साफ कर दी जाएगी। लेकिन ये तय है कि दुकानें शाम 6 बजे के बाद नहीं खोली जाएंगी।