प्रदेश में अब तक 59 लाख से ज्यादा लोगों का टेस्ट, एक्टिव केस 10 प्रतिशत पर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले चार दिन से रो करीब 4500 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 59 लाख से ज्यादा लोगों का टेस्ट किया जा चुका है, जिसमें 3,59,046 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।
पिछले साल के मुकाबले इस साल कोरोना तेजी से फैल रहा है। इसके कारण एक्टिव केस की प्रतिशत भी बढ़ गई है। जनवरी में एक्टिव केस एक प्रतिशत के नीचे आ गया था, जबकि अभी 10 प्रतिशत के करीब है। यानी तीन महीने में 9 प्रतिशत से ज्यादा सक्रिय मरीज बढ़े हैं।
शहरों में सख्ती फिर भी नहीं घटे केस
प्रदेश के लगभग सम्पूर्ण जिलों में सख्ती कर दी गई है। इस बाद भी कोरोना केस कम नहीं हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 5250 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 2918 मरीज डिस्चार्ज या रिकवर्ड हुए है। इस बीच 32 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 26911 लोगों की जांच की गई। इस दौरान सबसे ज्यादा रायपुर में 1213 संक्रमित मिले हैं।
12 जिलों में रोज 100 से ज्यादा मरीज
प्रदेश के 28 जिलों में से 12 जिले ऐसे हैं जहां रोज 100 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इनमें से ज्यादातर रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के जिले हैं। सरगुजा संभाग का केवल जशपुर जिला इन जिलों में शुमार है।
इन पांच जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण
दुर्ग 11550
रायपुर 9662
राजनांदगांव 2821
बिलासपुर 1842
बेमेतरा 1513