मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील, वैक्सीनेशन की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष की जाए, युवाओं के हाथ में भविष्य
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते संक्रमण पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि वैक्सिनेशन की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित कर देनी चाहिए।
बता दें कि भारत में सबसे पहले टीकाकरण अभियान फ्रंटलाइन और हेल्थ वर्कर्स के लिए खोला गया था। बाद मे 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग अथवा जो गंभीर बीमारियों से ग्रस्त है, उन्हें टीकाकरण अभियान से जोड़ा गया। वर्तमान में 45 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को टिका लगाया जा रहा है।
इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया है कि वैक्सिनेशन की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित कर देनी चाहिए।
उन्होंने लिखा कि “अब जबकि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, तो हमेशा की तरह भविष्य में आने वाली चुनौतियों के प्रबंधन हेतु हमारे देश की युवा पीढ़ी तैयार रहे, ऐसा हम सब सोचते हैं। इसलिए आवश्यक है कि वैक्सिनेशन की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित की जाए”।