छत्तीसगढ़
राजधानी में कलेक्टर ने 9 टीमों का किया गठन, कालाबाजारी और ओवर रेटिंग पर रहेगी नजर
रायपुर। राजधानी में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता अधिकतम मूल्य (एमआरपी) में तय कराने की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. एस. भारती दासन ने 9 टीमों का गठन किया है।
कलेक्टर ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वे इस महामारी के समय कालाबाजारी या ओवर रेटिंग जैसे कार्यों से बचें। इससे नागरिकों की तकलीफ और न बढ़े।
उन्होंने कहा कि कालाबाजारी या ओवर रेटिंग की शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए फ्लाइंग स्क्वायड की टीम बनाई गई है। यह टीम आकस्मिक रूप से निरीक्षण कर कार्रवाई करे।