लॉकडाउन से पहले राजधानी की बाजारों में सब्जियों के दाम हुए दोगुने, किराना व्यवसायी कर रहे मनमानी
रायपुर। लॉकडाउन की घोषणा के बाद बाजारों में महंगाई की आग सी लग गई है। 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा होते ही बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे ही टोटल लॉकडाउन की सूचना लोगों तक पहुंची वैसे ही लोग बाजार की ओर निकल पड़े।
अचानक बढ़ी इस भीड़ और संपूर्ण लॉकडाउन की वजह से बाजार में सब्जी और अन्य सामान की कीमतों में भी अंतर आ गया है। वहीं किराना व्यवसायी स्पष्ट कहते नजर आ रहे हैं कि जिससे शिकायत करनी है कर दो 20 रुपए का सामान 40 रुपए बेचते नजर आ रहे हैं।
आलू, टमाटर से लेकर हरी सब्जियों के दाम अचानक बुधवार शाम के बाद आसमान छूने लगे, जो टमाटर सिर्फ 10 से 15 रुपए में मिल रहा था वो 40 रुपए किलो तक बिकने लगा। इस दौरान बाजार में कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी भी हुई।
कलेक्टर के संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर रोजाना कमा कर घर का पेट पालने वालों में भारी असंतोष देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के फैसले से जमाखोरों और बड़े व्यापारियों की मनमर्जी चलेगी। साथ ही इस तरह के फैसले एक सप्ताह पहले लोगों को पता होने चाहिए, जिससे वह जरूरत का सामान पहले खरीद लें।