मांढर नहर के वितरक शाखा 10 से निस्तारी पानी की मांग
आरंग । गंगरेल के महानदी मुख्य नहर से निकले मांढर शाखा नहर के वितरक शाखा 10 से निस्तारी पानी देने की मांग इसकेे कमांड एरिया में आने वाले ग्रामों के ग्रामीणों ने की है । इस संबंध में पंचायत के माध्यम से सिंचाई विभाग को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है ।
फिलहाल बीते 4-5 दिनों से इस शाखा नहर में पानी तो दौड़ता दिख रहा है पर यह इतना पर्याप्त नहीं है कि निस्तारी तालाबों तक पहुंच सके । इधर निस्तारी तालाबों में निस्तार लायक पानी मुहैय्या के बाद महानदी मुख्य नहर में निस्तारी हेतु छोडे गये पानी का धार धीरे – धीरे कम किया जा रहा है ।
इस नहर में बलौदाबाजार व भाटापारा शाखा नहर में पानी दिया जाना बंद किये जाने के बाद क्षेत्रवासियों की मांग पर नहर पार से आवागमन करने वाले ग्रामीणों की निस्तारी सुविधा के लिये बुडेनी क्रास रेगुलेटर का उपयोग कर पानी रोकने कदम उठाया जा रहा है ।
ज्ञातवय हो कि वितरक शाखा क्रमांक 10 के कमांड एरिया में आने वाले ग्राम कुरूद ,सोनपैरी ,बकतरा , दरबा , गोढ़ी , सिवनी , पिपरहट्ठा , कुटेसर , तोडगाव , बड़गांव द्वारा निस्तारी पानी संकट को देखते हुये सिंचाई विभाग को ज्ञापन सौंप तालाब भरने पानी दिये जाने की मांग लिखित में किया जा चुका है ।
मांडर शाखा नहर में वर्तमान में बह रहा पानी से इन ग्रामों को निस्तारी पानी मिल पाना संभव नहीं दिख रहा । इस वितरक शाखा के ग्राम कुरूद व दरबा तक पानी पहुंचने के बाद से धार कम हो गया है । ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने का आग्रह सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की है ।
इधर महानदी मुख्य नहर से निस्तारी तालाबों को भरने के बाद इस नहर में पानी का प्रवाह धीरे – धीरे कम किया जा रहा है व बलौदाबाजार व भाटापारा शाखा नहर में पानी देना बंद कर दिया गया है ।
इस नहर में आवागमन करने वाले ग्रामीणों की निस्तारी सुविधा को देखते हुये पूर्व की वर्षों की तरह बुडेनी क्रास रेगुलेटर का उपयोग कर पानी रोके जाने की ओर मुख्य अभियंता ए के नागरिया व अधीक्षण अभियंता सी पी जैन का ध्यानाकर्षण कराये जाने पर इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिया गया है ।
जल उपभोक्ता संस्था के अध्यक्ष रहे हिरेश चन्द्राकर , चिंताराम वर्मा , प्रहलाद चन्द्राकर , थानसिह साहू , गोविंद चन्द्राकर , धनीराम साहू , तुलाराम चन्द्राकर आदि सहित कठिया के सरपंच रूपेन्द्र वर्मा , खौली के पूर्व सरपंच धनाजी चंद्राकर , टेकारी के सरपंच नंदकुमार यादव व सिंचाई पंचायत के सदस्य रहे रामानंद पटेल , नारा के सरपंच हेमंत चंद्राकर सहित किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने सामयिक निस्तारी पानी मुहैय्या करवाने व पूर्ववत् बुडेनी क्रास रेगुलेटर का उपयोग कर पानी का व्यर्थ बरबादी रोक राहगीरों को निस्तारी सुविधा उपलब्ध कराने के लिये जल संसाधन मंत्री रवीन्द्र चौबे सहित महानदी जलाशय परियोजना के प्रमुख अभियंता जयंत पवार , मुख्य अभियंता ए के नागरिया व अधीक्षण अभियंता सी पी जैन को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।