गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की दिशा में एक एक कदम बढ़ता नवगठित नगर पंचायत मंदिर हसौद
रायपुर। माननीय मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने किया नगर पंचायत मंदिर हसौद में 118.24 लाख ग्राम पंचायत रीको में 57.95 लाख एवम ग्राम पंचायत नकटा में 57.95 लाख में आंतरिक सी. सी. रोड का वर्चुवल भूमिपजन :-
माननीय मंत्री महोदय द्वारा कोरोना गाईडलाइन के परिपालन में* अपने निवास से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा उपरोक्त निर्माण कार्यो का भूमिपजन किया गया तथा उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को कोरोना गाईडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए इस अवसर पर श्री ओमप्रकाश यादव अध्यक्ष नगर पंचायत मंदिर हसौद द्वारा नवीन नगर पंचायत के गठन के पश्चात स्वीकृत एवम निर्माणाधीन कार्यो की जानकारी दी गयी !
कार्यक्रम में ओमप्रकाश यादव, अध्यक्ष नगर पंचायत मंदिर हसौद, ओमप्रकाश बघेल उपाध्यक्ष नगर पंचायत मंदिर हसौद, श्री कोमल साहू ब्लॉक कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष, श्रीमती तारणी पिंटू निर्मलकर सभापति जनपद पंचायत आरंग, श्री शोभित साहू जोन अध्यक्ष कांग्रेस , गोपाल चतुर्वेदी जी सरपंच गांधीग्राम नकटा , श्रीमती प्रेमिन विजय मार्कण्डेय सरपंच ग्राम पंचयात रीको , प्रेमनारायण मिश्रा सदस्य नगर पंचायत मंदिर हसौद , अवधेश मिश्रा सदस्य नगर पंचायत मंदिर हसौद, संतोष सिन्हा सदस्य नगर पंचायत मंदिर हसौद, दिलिप जोशी सदस्य नगर पंचायत मंदिर हसौद, श्यामलाल पाण्डेल मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत मंदिर हसौद , अभिषेक मेश्राम उपयंत्री PWD , सी एस चंद्राकार एस.डी.ओ., शिवाजी जाधव उपअभियंता नगर पंचायत मंदिर हसौद, अशोक तिवारी जी , जितेंद्र चतुर्वेदी जी, श्रीमती इंदु निर्मलकर जी श्रीमती एकता मिश्रा जी उपस्थित हुये!