छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान साईं बाबा अस्पताल की ओर से एम्बुलेंस की विशेष सुविधा उपलब्ध
रायपुर। – कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकरण को देखते हुए विशेष पहल के अंतर्गत लॉकडाउन के दौरान साईं बाबा अस्पताल द्वारा एम्बुलेंस की विशेष सुविधा चालू की गई है | लॉकडाउन के दौरान आम जनता की तकलीफ़ को देखते हुए साईं बाबा आई हॉस्पिटल ने अस्पताल लाने तथा वापस पहुँचानें की यह सुविधा रायपुर तथा दुर्ग-भिलाई के आम लोगों के लिए शुरू की है जिसका विशेष उद्देश्य है की उपचार में किसी भी तरह की देरी न हो |
सामान्यतः आँखों की समस्याओं के लिए आम लोग लॉकडाउन के दौरान बाहर आने जाने की समस्या के कारण उपचार नहीं करवा पाते और यह समस्या देरी की वजह से बढ़ जाती है | खासकर बुजुर्गों के लिए आँखों संम्बंधित उपचार में देरी बहुत तकलीफदेय हो जाती है | कई ऐसे बुजुर्ग होते हैं जिनका परिवार शहर से बाहर होने की वजह से आँखों संम्बंधित चिकित्सा सेवाएँ उन्हें तत्काल उपलब्ध नहीं हो पाती |
इन्ही सभी कारणों को देखते हुए साईं बाबा अस्पताल ने हेल्प एज समूह के सहयोग से नई पहल के अंतर्गत एम्बुलेंस की विशेष घर पहुँच सेवा की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत मरीज़ को बिना किसी रोक टोक के घर से लाने तथा इलाज के पश्च्यात घर तक वापस पहुंचाने की सुविधा प्रदान की जा रही है| एम्बुलेंस सुविधा के अंतर्गत सुरक्षा हेतु सभी कोविद प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है इसलिए यह संम्पूर्णतह सुरक्षित है |
साईं बाबा आई हॉस्पिटल द्वारा इसके लिए विशेष सहायता नंबर 9993572322 जारी किया गया है जिसपर कॉल करके कोई भी व्यक्ति इसका लाभ ले सकते है | शहर के बहुत से विशिष्ट लोगों ने इस पहल की सराहना की है और कहा है निश्चित ही इस घर पहुँच एम्बुलेंस सुविधा से आम लोगों को सही समय पर सही उपचार मिल पायेगा |
2