छत्तीसगढ़

सरपंच संघ के अध्यक्ष मिथलेश साहू ने टीका लगवा कर लोगों से इस मुहिम में शामिल होने का किया अपील

तिल्दा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ अब कोरोना का टीका भी कोरोना से बचने के लिये काफी मददगार साबित हो रहे,परंतु कुछ भ्रांतियां एवं जानकारी की कमी के कारण 45 वर्ष से ऊपर के लोग टीका लगवाने से बच रहे हैं, जिसे देखते हुए मिथलेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत परसदा (क)/ ब्लॉक सरपंच संघ अध्यक्ष तिल्दा ने स्वयं टीका लगवा कर लोगों को उदाहरण पेश करते हुये लोगों से अपील कर रहे हैं कि टीका लगवाये ताकि कोरोना से लड़ने में आसानी होगी।

उपरोक्त कार्य में युवा वर्ग से सुबोध सेन, हेमशंकर साहू, बिसाहू साहू चंद्रकांत डहरिया, राजेंद्र साहू, ऋषि साहू डिगेन्द्र साहू, गुलशन विश्वकर्मा सहित अन्य लोगों की भूमिका काफी सराहनीय हैं।

साथ ही कोविड 19 की टीका के लिये गांव के बजुर्गो और नागरिकों से आह्वान भी किया जा रहा है तथा स्थानीय उपस्वास्थ्य केंद्र कनकी की डॉ राजेवरी महार की टीम जो कोरोना वारियर्स के रूप में फ्रंट लाइन में काम कर रहे हैं, उनका भी सरपंच संघ के अध्यक्ष मिथलेश साहू ने हौसला अफजाइ किया, जो वास्तविक मे , सम्मान के पात्र है, जो इस महामारी मे हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे है। आवाम दूत न्यूज़ भी सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध करती है कि जन जाग्रति के माध्यम से पूर्ण टीकाकरण पर ध्यान आकर्षित करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button