रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरी की घटनाएं थम नहीं रही। कोरोना संकटकाल में भी चोर सक्रिय हैं। खमतराई के भनपुरी रिंग रोड स्थित गोदाम का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर दो लाख का सामान उड़ा ले गए।
शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक देवेंद्रनगर सेक्टर दो, निवासी कुलप्रीत सिंह भाटिया(43) की भनपुरी रिंग रोड नंबर दो में सत्कार एग्रो इंटर प्राइजेस नाम से गोदाम और आफिस है। उनका पेस्ट्रीसाइडस का काम है। रोज की तरह 27 मार्च की शाम छह बजे वे गोदाम और आफिस बंदकर घर चले गए थे।
31 मार्च की शाम 6.30 पडोसी रविकांत यादव ने फोन कर बताया कि आपके गोदाम का ताला टूटा हुआ है। कुलप्रीत ने जाकर देखा तो आफिस और गोदाम के दरवाजे का ताला टूटा हुआ और भीतर रखी करीब सवा लाख रुपये की दवाई और नकदी 63 हजार गायब मिले।
चश्मा दुकान से 20 हजार और 20 चश्मा पार
मोहबाबाजार-कोटा रोड पर स्थित दुर्ग के पंचशीलनगर निवासी हितेश कुमार राजपूत की होप आई आप्टिकल दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने दराज से 20 हजार नकदी और 20 चश्मा पार कर दिया।
शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है। हितेश ने बताया कि आठ अप्रैल को दुर्ग में लाकडाउन के कारण दुकान नहीं जा पाए थे। दुकान में साला प्रियांशु बैठा था। शाम पांच बजे वह दुकान बंदकर घर चला गया।
शुक्रवार सुबह 11 बजेदुकान मालिक डा.अश्वनी कुमार चतुर्वेदी ने फोन पर बताया कि दुकान का ताला टूटा है तब हितेश अपने साढू भाई हरीश गौतम, साला प्रियांशु राजपूत के साथ दुकान पहुंचे। दुकान के बाजू का ग्रील का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया है।