छत्तीसगढ़ के इस जिले में आज फिर मिले 350 से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 117 हुए स्वस्थ, 2 की मौत
धमतरी। जिले से आज फिर 249 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। आज मिले संक्रमितों में से धमतरी ग्रामीण से 75, कुरूद ब्लाक से 67 , नगरी से 46, धमतरी शहर से 109 और मगरलोड से 52 संक्रमित मरीज मिले है। वही बीते रात धमतरी ग्रामीण से 2, कुरूद ब्लाक से 4 , नगरी से 2, धमतरी शहर से 21 और मगरलोड से 3 पहचान हुई है।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डीके तुर्रे ने बताया कि शनिवार को धमतरी जिले को 349 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है, वहीं बीते रात 32 मरीज की पहचान हुई थी। जिले के मगरलोड ब्लाक और धमतरी ग्रामीण से 1-1 संक्रमित की मौत हुई है,जो कि करोना वायरस और अन्य बीमारियों से ग्रसित थे।
जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 166 हो चुकी है। जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 11302 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 2226 है। धमतरी कोविड आईएलआई-19 अस्पताल में 34, कोविड-19 केयर सेंटर नगरी में 10 और कोविड-19 केयर सेंटर कुरुद 12 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। आज 117 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया,अब तक कुल 8910 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।