श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने 2.34 करोड़ रुपए के 3 मार्गों का किया भूमिपूजन
रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री व आरंग विधानसभा के विधायक डॉ. शिवकुमार डहरिया शुक्रवार को अपने निवास कार्यालय से ऑनलाइन जुड़े। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से क्षेत्र में लगभग 2 करोड़ 34 लाख रुपए से अधिक के 3 नए पहुंच मार्गों का भूमिपूजन किया। लोक निर्माण विभाग के माध्यम से दो करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इन सड़कों के पूर्ण होने से आवागमन में आसानी होगी।
मंत्री डॉ. डहरिया ने ग्राम मंदिर हसौद में 1 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 1.24 किलोमीटर की लंबाई वाले पहुंच मार्ग, रीको और नकटा में 57.95 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 0.60 किलोमीटर लम्बाई वाले पहुंच मार्ग का भूमिपूजन किया।
उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। कोरोना के वावजूद अनेक विकास कार्य स्वीकृत और पूर्ण कराए जा रहे हैं। इससे गांव में रहने वाले और अन्य सभी लोगों को आवागमन में आसानी होगी। विकास के द्वार खुलेंगे।
उन्होंने कहा कि शहर के साथ गांवों का विकास हो, यह उनकी सरकार की प्राथमिकता में है। आरंग विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर समय पर कार्यों को पूरा करने की कोशिश की जा रही है।