जगदलपुर। जिले में लागू धारा 144 तथा नाइट कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बीती रात बोधघाट पुलिस ने कार्रवाई की है। इसके साथ ही पुलिस ने सभी के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए समझाइश देकर छोड़ दिया है।
बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा ने बताया कि बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा के दिशा–निर्देश और सीएसपी हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में बीती रात बोधघाट पुलिस ने जिले में लागू धारा 144 व नाइट कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वाले 33 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
इसमें धारा 144 के नियमों का उल्लंघन करना और बेवजह सड़कों पर दुपहिया तथा चारपहिया वाहन में घूमने वाले शामिल है। बोधघाट पुलिस ने इन सभी लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए 16 हजार 5 सौ रुपए वसूला है।
पुलिस ने सभी को प्रशासन की ओर से जारी आदेश का पालन करने की समझाइश देकर छोड़ दिया है। बोधघाट टीआई ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगामी दिनों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।