धमतरी विधायक रंजना साहू ने लोगों से की अपील, कहा-निर्देशों का पूरी निष्ठा के साथ करें पालन
धमतरी। कोविड महामारी की दूसरी लहर बहुत ही चिंताजनक व भयावह है। लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ने से अनेकानेक समस्याएं आ रही है। ऐसे समय में जिला प्रशासन के द्वारा धमतरी जिले में फैलते कोरोना के चेन को तोड़ने 15 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है। ऐसे समय में हम सबका कर्तव्य है कि हम सब पूरी निष्ठा के साथ कोरोना गाइडलाइन के साथ ही लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का पालन करें। यह बातें विधायक रंजना साहू ने लॉकडाउन के बाद कहीं । रंजना साहू ने कहा कि कोरोना का संक्रमण सामूहिक जागरूकता से ही खत्म की जा सकती है, हम सबका कर्तव्य है कि हम सब इस लड़ाई में सहभागी बनकर स्वयं, परिवार को सुरक्षित रखे व अन्य लोगों को भी सुरक्षा उपाय बरतने की अपील करें। कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा प्रभावी है, ऐसे समय में हमें और अधिक जागरूकता का परिचय देने की आवश्यकता है।