दुर्ग में कोरोन के चलते कम पड़ने लगा स्टाफ, भर्ती के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश
दुर्ग। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण स्टाफ कम पड़ने लगा है। संक्रमण से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। नई भर्ती तीन महीने के लिए होगी।
कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार और प्रशासन का ब्लड प्रेशर हाई कर रखा है। अब कोरोना से पनपे टेंशन की आहाट स्वास्थ्य विभाग में भी सुनाई दे रही है। जैसे-जैसे कोरोना के मरीज बढ़ रहे है, उस तुलना में स्वास्थ्यकर्मी कम पड़ने लगे हैं|
हालात को देखते हुए दुर्ग स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य कर्मियों के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसमें मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, आईसीयू प्रशिक्षित स्टाफ नर्स, एएनएम, वार्ड बॉय और लैब टेक्नीशियन जैसे पद शामिल हैं।
दुर्ग जिले में डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में विभिन्न पदों पर नियुक्ति तीन महीने के लिए होगी| इसके लिए साक्षात्कार जिला पंचायत सभाकक्ष में लिया जाएगा। मेडिकल ऑफिसर, स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स तथा आईसीयू प्रशिक्षित स्टाफ नर्स का इंटरव्यू 13 और 19 अप्रैल को होगा।
एएनएम, वार्ड बॉय तथा लैब टेक्नीशियन का साक्षात्कार 14 अप्रैल एवं 20 अप्रैल को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक होगा। भर्ती के लिए आये आवेदकों को अपने मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे। इसकी विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट www.durg.gov.in में देखी जा सकती है।
बता दें कि दुर्ग समेत पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को राज्य में 10,521 मरीजों की पुष्टि हुई और 82 लोगों ने दम तोड़ दिया| सिर्फ दुर्ग जिले की बात करें तो यहां रविवार को 1,650 मरीज सामने आए और नौ लोगों की जान गई।