छत्तीसगढ़ में मां महामाया देवी मंदिर रतनपुर अगामी आदेश तक भक्तों के लिए बंद, यू ट्यूब पर कर सकेंगे दर्शन
बिलासपुर। सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया देवी मंदिर रतनपुर में श्रद्धालु-भक्त 12 अप्रैल से प्रवेश नहीं कर सकेंगे। जिला प्रशासन द्वारा लाकडाउन के आदेश के बाद मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों के लिए आगामी आदेश तक प्रवेश बंद करने का फैसला लिया है। 13 से 21 अप्रैल तक नियमित पूजारियों द्वारा माता को प्रतिदिन पूजापाठ, आरती कर भोग लगाएंगे।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर एवं मैनेजिंग ट्रस्टी सुनील सोनथलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 अप्रैल से आगामी आदेश तक के लिए भक्तजनों के लिए महामाया देवी का दर्शन लाभ पूर्णत: बंद रहेगा।
जिला प्रशासन एवं मंदिर ट्रस्ट द्वारा वर्तमान समय में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रभाव से आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। चैत्र नवरात्रि पर्व 13 से 21अप्रैल तक में मंदिर के नियमित पुजारियों द्वारा बासंती 2020 की ही तरह पूजापाठ आरती भोग आदि सभी कार्य संपन्न् कराया जाएगा।
बाहरी व्यक्तियों का मंदिर प्रवेश बंद रहेगा। मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक इस साल नवरात्रि पर्व के दौरान यज्ञ, भागवत कथा सामूहिक भंडारा मातासेवा जगराता आदि सभी कार्यक्रम स्थगित किया जा चुका है।
मंदिर में जिन श्रद्धालुओं ने बासंती नवरात्रि पर्व के लिए मनोकामना ज्योतिकलश की राशि जमा की है वह प्रज्ज्वलित होगें ।
किन्तु श्रद्धालुगण अपने कलश का प्रत्यक्ष दर्शन नहीं कर सकेगें। पिछले साल की तरह इस साल भी आनलाइन ज्योतिकलश का दर्शन कराया जाएगा। इसी प्रकार महामाया देवी का लाइव दर्शन यूटूयूब फेस बुक आदि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रात: छह बजे से रात्रि आठ बजे तक कराया जाएगा।