कोरोना संक्रमण से छत्तीसगढ़ी लोक गायिका लक्ष्मी कंचन की मौत
बिलासपुर। राज्य में हर दिन कोरोना संक्रमण के वजह से लोगों की मौत हो रही है, आम लोगों के साथ जन प्रतिनिधि भी कोरोना के सामने हारते दिख रहे है।
अब एक बेहद दुखद ख़बर सामने आई है छत्तीसगढ़ की जानी-मानी लोक कलाकार लक्ष्मी कंचन का मंगलवार को बिलासपुर में निधन हो गया। कुछ दिन पहले उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लक्ष्मी कंचन लोक मंजरी लोक कला मंच से जुड़ी थीं। वह ना सिर्फ गाती थीं बल्कि गीत लिखती भी थीं। भरथरी पर उनकी गहरी पकड़ थी। गुरु बाबा घासीदास पर केन्द्रित बहुत से गीत उन्होंने गाए। उनके सुआ एवं पंथी गीत काफी चर्चिंत हुए।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में सोमवार को भी 107 मौतें हुई थी अब तक राज्य में काफी जन प्रतिनिधियों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। राजधानी में सबसे अधिक 51 मौतें दर्ज हुई है, जबकि दुर्ग से 11, बिलासपुर से 10, धमतरी से 7, महासमुंद से 5, राजनांदगाँव और कोरबा से 4-4, गरियाबंद, कोरबा, जशपुर, सूरजपुर से 2-2 मौतें हुई है। इसके अलावा 7 जिलों से 1-1 मौत रिकार्ड की गई थी।