इस वजह से दुर्ग में अब 19 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन, जारी रहेगी सख्ती
दुर्ग। जिले में नौ दिन के लॉकडाउन के बाद भी स्थिति काबू में आती दिखाई न देने पर जिले में लॉकडाउन पांच दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। अब 19 अप्रैल तक सख्ती जारी रहेगी।
दुर्ग जिले में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए छह अप्रैल से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था। बावजूद इसके कोरोना काबू में आता दिखाई नहीं दे रहा है| हालांकि प्रशासन का मानना है कि इस लॉकडाउन के नतीजे प्रभावी रहे हैं और इससे कोरोना संक्रमण में कमी देखी गई है।
हालात की समीक्षा के बाद आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने लॉकडाउन को दिनांक 19 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। बढ़ाई गई अवधि में भी पहले की तरह बंदिशें जारी रहेंगी| आज भिलाई की कुछ और सड़कों को बंद कर दिया गया| प्रियदर्शनी परिसर अंडरब्रिज से लोगों की लगातार आवाजाही को देखते हुए आज यहाँ बैरीकेट और बल्लियां लगा दी गईं हैं|