छत्तीसगढ़ में महापौर की पहल पर शुरू हुई शहर में फल की घर पहुंच सेवा
राजनांदगांव। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजनांदगांव जिला 10 अप्रैल दोपहर 12 बजे से 19 अप्रैल तक के लिए कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसमें कोरोना पॉजिटिव परिजनों की लगातार मांग पर महापौर हेमा देशमुख ने कलेक्टर से चर्चा की थी। इसके बाद फल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नियमों में कुछ संशोधन किए गए।
इसमें अब फल की घर पहुंच सेवा उपलब्ध होगी। इस आशय का आदेश कलेक्टर ने जारी किया है। आदेश मे कहा गया कि पंजीकृत फल विक्रेता फोन के माध्यम से आर्डर लेकर फलों की होम डिलीवरी कर सकते हैंं। विक्रेता फलों की होम डिलीवरी के लिए 3 डिलीवरी ब्वॉय रख सकेंगे। फलों का आर्डर फोन के माध्यम से ही लिया जाएगा।
डिलीवरी ब्वॉय, विक्रेता व क्रेता के बीच सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क की अनिवार्यता साथ ही सैनिटाइजर की व्यवस्था के साथ यह कार्य करेंगे। किसी भी प्रकार से इन नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर दुकान को सील करने की कार्यवाही की जाएगी। जिले में 14 अप्रैल से फलों की होम डिलीवरी शुरू की गई है।