राजधानी ने रेमेडिसिवर इंजेक्शन के लिए उमड़ी भीड़, सुबह 11 बजे खुला मेडिकल
रायपुर। कोरोना की बेकाबू रफ़्तार से देश कि स्वास्थय सेवाओं पर असर पड़ रहा है| कहीं इंजेक्शन की किल्लत है तो कहीं बेड की। टेस्टिंग हो या अस्पताल में एडमिट होने की बात हो, हर जगह लंबी कतारों में लोग खड़े दिख रहे हैं।
अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल के रेडक्रॉस मेडिकल का यह वीडियो देख लीजिये। 24 घंटे सेवा देने का वादा करने वाला रेडक्रॉस मेडिकल आज सुबह 11 बजे खुला|
इस बीच यहाँ लोगों की लमंबी लाइन देखने को मिली। यहाँ ज्यादातर लोग कोरोना उपचार में प्रभावी रेमेडिसिवर इंजेक्शन लेने आए थे। परेशान लोग आपस में ही एक दूसरे से जूझते दिखे। लोगों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस भी मशक्कत करती दिखी।
स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोग 24 घंटे मदद का वादा करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही दिखती है। बीते दिनों में कोरोना के उपचार में उपयोगी मेडिकल वस्तुओं की कालाबाजारी के बहुत से नमूने सामने आए है।
कहीं रेमेडिसिवर इंजेक्शन 17-17 हज़ार में बेचा जा रहा था तो कही तय दरों से ज्यादा पैसे लिए जा रहे है। छत्तीसगढ़ में बीते दिन 14,250 संक्रमण के मामले सामने आए थे और 73 लोगों की मौत हो गई थी।