धमतरी। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेट करने के लिए सुविधा युक्त क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। संक्रमित व्यक्तियों को निर्धारित समयावधि तक क्वारेंटाइन किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत डाभा के सचिव दूजराम ध्रुव ने थाना मगरलोड में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम डाभा के कुछ निवासियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
पॉजिटिव गांव के नागरिेकों को प्राथमिक शाला डाभा में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में जाने के लिए कहा गया पर वे सेंटर जाने के लिए तैयार नहीं हुए। इस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया।
पुलिस नागरिकों से अपील की है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए लॉकडाउन के दौरान स्वयं एवं अपने परिवार के संक्रमण से बचाव व स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए अपने घर पर रहे, अनावश्यक घर से बाहर न निकले एवं प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए सहयोग करें।