छत्तीसगढ़ में सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ाया हाथ, जरूरतमंदों को मिल रहा भोजन
रायपुर। कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा प्रदेश जंग लड़ रहा है। राजधानी में 19 अप्रैल तक लाकडाउन लगा दिया गया है। लॉकडाउन की वजह से रोजी मजदूरी कर घर चलाने वालों के लिए संकट खड़ा हो गया है। इस मुश्किल समय में स्वंय सेवी संस्थाएं सामने आई हैं, जो स्मार्ट सिटी को खाना बनाकर दे रही हैं।
स्मार्ट सिटी और नगर निगम मिलकर रोजाना करीब चार हजार जरूरतमंद लोगों खाना मुहैया करा रही है। स्मार्ट सिटी के अधिकारी का कहना है कि लाकडाउन में कोई भूखा ना सोये इसलिए जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा है।
ज्ञात हो कि लाकडाउन का असर क्या होता इसको बखूबी राजधानी के सामाजिक संस्था, समाज आदि जानते हैं। अब दोबारा लाकडाउन होने के कारण राजधानी में कई सामाजिक संगठन, समाज कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता फैला रहे, बल्कि अब भोजन का पैकेट तैयार करके स्मार्ट सिटी और नगर निगम को मुहैया करा रहे हैं।
खाने के पैकेट को रायपुर शहर के शासकीय अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजनों और सड़क किनारे जीवन यापन करने वाले परिवारों, भिक्षुक व अन्य जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाने रायपुर जिला प्रशासन के स्पेशल सेल ने फूड पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में इसके लिए विशेष दस्ते की तैनाती की गई हैं, जो पूरे शहर में भ्रमण कर दोपहर व रात का भोजन उपलब्ध करा रही हैं।
इस काम में संबंधित क्षेत्र के पुलिस थाने, महिला बाल विकास विभाग एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम को लगाया गया है। लाकडाउन के पहले दिन से ही यह टीम सक्रिय होकर जरूरतमंदों तक गर्म पका भोजन उपलब्ध करा रही है, ताकि राजधानी में कोई बेसहारा या भिक्षुक समेत जरूरतमंद लोग भूखे पेट न सोएं।