जिला हाॅस्पिटल में अब दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध : संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर
महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर जिला हाॅस्पिटल में पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध हो गई है। इसे मिलाकर जिला हाॅस्पिटल में अब कुल दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन हो गई है। अब गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उचित मात्रा में एवं आवश्यकताअनुसार ऑक्सीजन उन तक पहुंचता रहेगा। वहीं आने वाले दिनों में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है।
आज गुरूवार को जिला हाॅस्पिटल में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को डाॅक्टरों ने इस अत्याधुनिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की उपयोगिता के बारे में टेस्टिंग दिखाकर आवश्यक जानकारी दी। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को चिकित्सकों ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन वातावरण से 24 घंटे ऑक्सीजन अवशोषित कर मरीजों को देगी। अगर मरीज को ऑक्सीजन मिलना बंद हुआ तो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन से पता चल जाएगा। जिससे मरीज को दूसरे विकल्प ऑक्सीजन गैस सिलिंडर से ऑक्सीजन उपलबध करा दी जाएगी। आज पांच मशीन मंगवाई गई है। इसके पहले यहां पांच और मशीन उपलब्ध कराई गई है। हाॅस्पिटल प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला हाॅस्पिटल के डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल में 51 एवं कोविड केयर सेंटर महासमुन्द में 10 ऑक्सीजनयुक्त बेड और 230 सामान्य बेड की सुविधाएं मरीजों के लिए उपलब्ध हैं। वहीं सरकारी अस्पताल के साथ-साथ जिले के सात निजी अस्पतालों को भी कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार की अनुमति प्रदान की गई है। जिससे जिले में ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या 155 और सामान्य बेड की संख्या 312 हो गई है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बताया कि आने वाले दिनों में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान सिविल सर्जन डाॅ एनके मंडपे, डा नागेश्वर राव मौजूद रहे। पिछले दिनों कलेक्टोरेट कक्ष में कलेक्टर डोमन सिंह की मौजूदगी में कोरोना से निपटने जरूरी संसाधन मुहैया कराने पर चर्चा हुई थी। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की पहल पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन तत्काल उपलब्ध कराई गई है।
संकट की घड़ी में सहयोग की अपील-
कोरोना काल के इस संकट की घड़ी में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने समाजसेवी सहित विभिन्न संगठनों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा कर सहयोग करने की बात कही है ताकि कोरोना से निपटने आवश्यक संसाधन जुटाया जा सके। गौरतलब है कि जिले के चारों विधायकों ने अपनी-अपनी विधायक निधि से भी 25-25 लाख कुल एक करोड़ की राशि देने का फैसला लिया है।