छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायत नरियरा में 8वीं बार सेनेटाइजर का छिड़काव कर कोरोना के प्रति किया जागरूक
आरंग। प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या हर किसी के माथे में चिंता की लकीरें खिंच रही है । जिसे गंभीरता से लेते हुये सरपंच भूमिका धुव द्वारा 8वी बार सैनिटाइजर छिड़काव कराया गया।
ग्राम पंचायत नरियरा के सरपंच भूमिका अरूण धुव द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु गांव के हर क्षेत्र, गली ,चौक चौराहों, शासकीय भवनों एवं तालाब पार में सेनेटाइजर छिड़काव करवा दिया है एवं ग्राम के सभी व्यक्तियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपसरपंच राजिम भागवत गेंडरे,दुलारी यादव,जमूना साहू,तोरण साहू,लखनी बंशीलाल, अनिता, ईश्वर ,सकुन यादव, समारु, गौकरण,नन्दलाल एवं पंचगण ने मास्क के उपयोग एवं हाथ को साबुन से 20 सेकंड तक अच्छी तरह से धोने के साथ साथ सेनेटाइजर के उपयोग एवं लाक डाऊन क पालन करने के बारे में जानकारी दिया।