मुंगेली में डर के कारण मुंगेली में चार कोरोना मरीज भागे…जानिए पूरा मामला
मुंगेली। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इससे लोगों में डर भी बढ़ गया है। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक कोविड वार्ड से चार कोरोना मरीज फरार हो गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार मुंगेली के क्रिश्चन हॉस्पिटल में एक ही परिवार के चार कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा था। अस्पताल प्रबंधन ने थाने में इसकी लिखित शिकायत की है। कोरोना उपचार के लिए हाल ही में मिशन हॉस्पिटल को मान्यता दी गई है। बता दें कि मुंगेली में पिछले 24 घंटे में 364 नए कोरोना मरीज मिले हैं। यहां 2304 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
कोरोना की पहली लहर में कुछ इस तरह की घटना ओडिशा के भुनेश्वर में देखने को मिली थी| वहां भी कोरोना मरीज अस्पताल से भाग निकले थे। इसके बाद देश में इस तरह की कई घटना सामने आई थीं। हालांकि मुंगेली में अस्पताल से भागे हुए मरीजों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।