लॉकडाउन: CM ने दिए निर्देश, रिटायर्ड और निजी डॉक्टरों, नर्स की ली जाएंगी सेवाएं… सब्जी, फल और दूध की होगी होम डिलीवरी
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर निर्णय लिया है कि कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए रिटायर्ड और निजी चिकित्सकों, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की ली जा सकेंगी संविदा दर पर सेवाएं। मुख्यमंत्री ने सभी जिले के कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिन जिलों में लॉकडाउन मौजूदा समय में यथावत है, उन्हें आगे भी बढ़ाने पर विचार कर रही है। हालांकि इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगों की समस्या को देखते हुए लॉकडाउन क्षेत्रों में ढील दी गई है। इस बीच पीडीएस दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन वहां खाद्यान्न सामग्री टोकन सिस्टम के माध्यम से देने के निर्देश दिए गए हैं।
वही सब्जियों को लेकर हो रही दिक्कत को देखते हुए सरकार ने स्ट्रीट वेंडरों को ठेले के माध्यम से कॉलोनी और मोहल्लों में डोर टू डोर सब्जी बेचने की अनुमति दी है।
इसके अलावा फल सब्जी दूध रसोई गैस की डोर टू डोर डिलीवरी भी की जाएगी । वहीं रसोई गैस एजेंसी पशु के आहार से संबंधित दुकानों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है।
भूपेश बघेल ने यह भी कहा है कि गांव से कोई किसान सब्जी लाकर शहर की कॉलोनियों और मुहल्लों में बेचना चाहे तो उसे अनुमति होगी। जबकि बाजारों को लेकर किसी तरह का दिशा निर्देश सरकार ने जारी नहीं किया है।
बैंक खोलने की अनुमति शर्तों पर मिलेगी, शर्त ये है कि बैंक के अधिकारी-कर्मचारी सिर्फ बैंकिंग सेवा से संबंधित कार्याें का निष्पादन कर सकेंगे।
यहां बैंक पब्लिक डिलिंग की अनुमति नहीं होगी। एटीएम को चौबीसों घंटे क्रियाशील रखने के लिए बैंक से राशि निकालकर एटीएम में फीड की जा सकेगी।