क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर के राजधानी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लगी आग, चार मरीजों की मौत

रायपुर। राजधानी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग से चार मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। फिलहाल आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित राजधानी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में लगभग शाम 5:00 बजे यह हादसा हुआ।

मरने वाले चार मरीजों में से एक मरीज की मौत झुलसने से हुई है, वहीं बाकी तीन मरीजों की मौत दम घुटने से हो गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। हॉस्पिटल के लगभग सभी कमरे धुंए से भर गए। हादसे के वक्त अस्पताल में लगभग 50 मरीज भर्ती थे।

एसपी लखन पटले ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि इस दुखद घटना में चार मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि आग लगने की खबर के साथ ही जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर हालात का जायजा लेने पहुंच गए थे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यजनक बताया है। उन्होंने शोक संतृप्त परिवार के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है| मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत सभी चार लोगों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा भी की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button