छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के इस जिले में भी बढ़ा लॉकडाउन, राशन दुकानों को कड़ी शर्तों के साथ खोलने की अनुमति
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलों में लगे लॉकडाउन की अवधि लगातार बढ़ाई जा रही है। अब बिलासपुर में भी लॉकडाउन 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।
लॉकडाउन के दौरान सुबह सात से 12 बजे तक सरकारी राशन दुकान टोकन सिस्टम के साथ और कोरोना संक्रमण से बचाव के पूरे नियमों का पालन करते हुए खोली जा सकेंगी| साथ ही सुबह सात से दोपहर बारह बजे तक गली मोहल्लों में घूम-घूमकर सब्ज़ी और फल की बिक्री होगी।
बैंक सिर्फ एटीएम फिलिंग, चिकित्सीय, दवा, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों के लेन देन के लिए खुल सकेंगे।
सरगुजा में भी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है यहाँ 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक लॉकडाउन था जिसे अब 26 अप्रैल तक कर दिया गया है।