रायपुर। शहर के पचपेड़ी नाका स्थित एक निजी अस्पताल में आग लगने के मामले में एक और मरीज की मौत हो गई। बता दें कि 20 वर्षीय युवती को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। यहां उपचार के दौरान सोमवार को उसकी सांसे थम गई। इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 6 हो गया है।



