लॉकडाउन में बेलरदोना के जंगल में जुआ खेलते 6 जुआरी धरे गए, पुलिस ने किये 31170 रु.जब्त
धमतरी। मगरलोड पुलिस ने बेलरदोना के जंगल में चल रहे जुआ फंड में दबिश देकर 6 जुआरियों से 31170 रूपये जब्त किया।बता दे कि जिले में लॉकडाउन लागू है इसके लिए मगरलोड पुलिस क्षेत्र में 24 घंटे लगातार पेट्रोलिंग कर नियमों का पालन करवाने जुटी है।लेकिन लॉक डाउन में असामाजिक तत्वों के लोग घर से बाहर निकल कर शासन प्रशासन के नियमों को ठेंगा दिखा रहे है। जुआरियों पर न सिर्फ जुआ एक्ट बल्कि अन्य धाराओं के तहत भी कार्रवाई होनी चाहिए थी।
टीआई प्रणाली वैद्य ने बताया कि रविवार को ग्राम बेलरदोना के जंगल में जुआ खेलने की सूचना मिलने पर टीम गठित कर फड़ में रेड कार्यवाही कर जुआरी रामरतन साहू पिता कांशी राम ग्राम बेलरदोना,भानूप्रताप साहू पिता धनीराम मगरलोड, रेखलाल साहू पिता रामनाथ साहू शुक्लाभाठा,लालाराम यादव पिता अलाल रेंगाडीह,चुन्नू राम पिता घासी राम भैसमुंडी,खेदूराम साहू पिता तिलक राम ग्राम लुगे निवासी पकड़े गए।
उनके कब्जे से 31170 रूपये व ताश पत्ती जब्त किया गया।जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट कार्यवाही की गई।इस कार्यवाही में प्रधानआरक्षक खिनेश साहू,पवन चंद्राकर,आरक्षक हरिशंकर डहरिया,परमानंद साहू, बाबूलाल मरकाम,कुणाल साहू शामिल रहे।