कोरोना बीमारी बहुत तेजी से फैल रहा है जो कि चिंताजनक है : लिलेश साहू
पलारी। युवा सामाजिक कार्यकर्ता लिलेश साहू ने कहा कि कोरोना के जंग में हम सब को मिलकर जुलकर आपस में समन्वय बनाकर ही लड़ना एकमात्र उपाय है अब समय आ गया है कि इस भीषण कोरोनावायरस महामारी से लड़ने में जागरूकता जरूरी है जब तक हम स्वयं नियमों का आदर्श पालन नहीं करेंगे तब तक लड़ाई अधूरी है लॉकडाउन तो एक अंतिम विकल्प है यदि हम शासन प्रशासन द्वारा सुरक्षा नियम बार-बार आग्रह करने के बावजूद लापरवाही बरतेंगे तो यहां स्वयं एवं परिवार समाज गांव राज्य कस्बों देश के लिए नुकसानदायक है तो हम ऐसी परिस्थिति लाने को शासन को मजबूर ना करें ताकि जान माल सुरक्षा के लिए लॉकडाउन कर निर्णय लेना पड़े अभी इस दौर में शहरों के साथ-साथ गांव में भी कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है जो बहुत ही चिंताजनक है आज यदि हम प्रभावित होते हैं तो सब कुछ होते हुए भी हमें स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रहा है क्योंकि सभी अस्पतालों में भीड़ लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं और प्रतीक्षा कर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहा है कोरोना की रफ्तार इतनी तेज है कि कोई भी शासन-प्रशासन द्वारा रोक पाना संभव नहीं है नहीं सुविधा उपलब्ध कराना संभव नहीं है हम सभी कोरोना मुक्ति के लिए सावधानी बरतें लिलेश साहू ने सभी क्षेत्रवासियों एवं प्रदेशवासियों से निवेदन एवं आग्रह किया है कि हम सब जागरूकता का परिचय देते हुए शासन प्रशासन के गाइडलाइन अनुसार अपनी सुरक्षा स्वयं करें संक्रमण को तोड़ने के लिए पूरी तरीके से अधिक से अधिक तत्परता के साथ आगे आने की अति आवश्यकता है इन्होंने बढ़ते हुए कोरोना का मुख्य कारण इस महामारी को लेकर बेपरवाह होना बताया जिसके चलते हम सोशल डिस्टेंस मास्क सेनीटाइजर जैसे सुरक्षा के उपाय को नजरअंदाज कर दिए गली मोहल्ले में एवं नगर पंचायत नगर पालिका में हर वार्ड में सैनिटाइजर छिड़काव व साफ-सफाई सहित अन्य गतिविधि तेज कर देना चाहिए साथ ही कहा कि अगर कोई अन्य प्रदेश व शहर में आते हैं यह राज्य में आते हैं अपने आप को सुरक्षित करने के लिए तत्काल को रोना जांच अवश्य कराएं एवं क्वॉरेंटाइन का पालन जरूर करें साथ ही कोरोना पॉजिटिव आने पर पूर्ण रुप से आइसोलेशन का नियमों का पूरी तरह पालन करें विशेष परिस्थिति पर वस मरीज इलाज हेतु जिसके पास होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं है वह मरीज कोविड सेंटर में भर्ती होकर आइसोलेट हो सकते हैं अपील करते हुए कहा कि अंचल वासियों से निरंतर अति आवश्यक होने पर अगर बाहर निकलते हैं तो मास्क का उपयोग जरूर करें थोड़ी थोड़ी देर में सैनिटाइजर व हाथ को धोते रहें तथा स्वयं अपना सुरक्षा खुद करें व परिवार की सुरक्षा का जिम्मेदारी को देखते हुए जवाबदारी जरूर ले एवं शासन प्रशासन का सहयोग करें पुलिस स्वास्थ्यकर्मी सभी को सहानुभूति पूर्वक अपना बात रखें व नियम का पालन करेंगे आज कोरोना महामारी के कारण हताहत हो चुका है जीवन संघर्ष से जूझ रहा है अस्पतालों की हालात बहुत ही दयनीय स्थिति में बीमारी अपना विकराल रूप ले चुकी है इस विकराल स्थिति में आप सभी को धैर्य पूर्वक कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सामाजिक दूरी का संदेश देते हुए अपने अपने घरों में रहने के लिए प्रेरित किया जाना एवं सभी को मास्क का उपयोग करने के लिए आज जीवन को जिस असीमित संघर्ष से जूझना पड़ रहा है हम अपने जीवन को जो असंतुलित बना चुके हैं योगा वेद शास्त्रों के बताएं अनुशासन से दूर हो चुके हैं खान-पान जो हमारा बिगड़ चुका है उसी का आज यहां परिणाम है भगवान के दिए गए भोज्य पदार्थ को त्याग कर जो उल्टे सीधे भोजन हम ग्रहण करते हैं उससे हमारी दिनचर्या अनियंत्रित हो चुकी है अंत समय पर इसे हमें बदलना अत्यंत आवश्यक हो गया है अच्छा यह है की दिनचर्या को परिवर्तित कीजिए कोरोना नियमों का पालन कीजिए बुरा समय तो है तो यह भी बीत ही जाएगा|